9 साल में कीं 14 फिल्में, जानिए रणबीर की फिल्मों की 1st वीकएंड कमाई
|मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म \’तमाशा\’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही है। फिल्म ने पहले वीकएंड 38.23 करोड़ रुपए कमाए हैं और यह रणबीर के करियर की सेकंड highest वीकएंड ग्रॉसर बन गई है। 2013 में आई \’ये जवानी है दीवानी\’ इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले सप्ताह 61.28 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि \’ये जवानी है दीवानी\’ रणबीर की एकमात्र ब्लॉकबस्टर फिल्म है। उन्होंने साल 2007 से अब तक(9 साल में) बतौर एक्टर 14 फिल्मों में काम किया है। इनमें से तीन सुपरहिट (बर्फी, राजनीति और अजब प्रेम की गजब कहानी), 3 सेमी हिट (रॉक स्टार, बचना ए हसीनो और वेकअप सिड), 1 एवरेज (अनजाना-अनजानी), 2 फ्लॉप (रॉय और बेशरम), 2 डिजास्टर (सांवरिया और बॉम्बे वेलवेट) और 1 एवरेज से नीचे (रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर) शामिल हैं। \’तमाशा\’ का बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट अभी आना बाकी है। रणबीर की सभी 14 फिल्मों ने पहले वीकएंड कितनी कमाई की, यह dainikbhaskar आपको बता रहा है। जानने के लिए क्लिक करें आगे की स्लाइड्स… नोट : कलेक्शन और वर्डिक्ट बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स के…