786 रुपये में एयरएशिया ऑफर कर रही टिकट

चेन्‍नै
लो-कॉस्ट एयरलाइन एयरएशिया ने सोमवार को घरेलू डेस्टिनेशन पर एक तरफ की यात्रा के लिए सस्ती दरों पर टिकटों की घोषणा की। इसकी शुरुआत 786 रुपये से होगी जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं।

कंपनी का यह ऑफर 3 जुलाई तक रहेगा और टिकटों का ट्रैवलिंग पीरियड 1 फरवरी से 30 अप्रैल 2017 तक है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरएशिया ‘फ्लाई लाइक अ सुपरस्टार’ के तहत प्रमोशन ऑफर लेकर आई है।

इस ऑफर के तहत बेंगलुरु और नई दिल्ली से जुड़े घरेलू डेस्टिनेशन के लिए 786 रुपये में एक तरफ के किराए की पेशकश की गई है। एयरएशिया इंडिया के सीईओ अमर अब्रोल ने कहा, ‘कम किराए की सुविधा दूसरे इंटरनैशनल डेस्टिनेशन पर भी दी जा रही है, जिनमें ऑकलैंड, मॉरीशस जैसे कई शहर शामिल हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business