66 साल की उम्र में तांत्रिक चंद्रास्वामी का निधन, नरसिम्हा राव के करीबी थे
|नई दिल्ली. अध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी का मंगलवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कई दिनों से डायलिसिस पर थे। बता दें कि 1948 में जन्मे चंद्रास्वामी देश के विवादित तांत्रिक थे और पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव के करीबी माने जाते थे। ब्रिटेन की पूर्व पीएम मार्ग्रेट थैचर के बारे में की थी भविष्यवाणी… – पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अपनी किताब "वॉकिंग विद लॉयन्स- टेल्स फ्रॉम अ डिप्लोमैटिक पास्ट' में पूर्व ब्रिटिश पीएम माग्रेट थैचर और चंद्रास्वामी की मुलाकात का जिक्र किया है। – सिंह ने अपनी किताब में लिखा, "जब मैं 1975 में लंदन में भारत का डिप्टी हाईकमिश्नर था, जब चंद्रास्वामी वहां आए और तब की कंजर्वेटिव पार्टी की लीडर माग्रेट थैचर से मिलने की इच्छा जताई। मुलाकात के दौरान चंद्रास्वामी से थैचर ने कई सवाल किए, कुछ सवाल उनके पीएम बनने के बारे में थे। चंद्रास्वामी ने भविष्यवाणी की थी कि थैचर 9, 11 या 13 साल के लिए प्राइम मिनिस्टर बनेंगी।" बता दें कि थैचर 11 साल तक ब्रिटिश पीएम रही थीं। प्रिटी जिंटा ने भी की थी मुलाकात -…