65 साल के हुए रजनीकांत, ये रहे उनकी फिल्मों के पॉपुलर Dialogues
|एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत 65 साल के हो गए हैं। 12 दिसंबर 1950 को उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था। साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ रजनी ने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जितने वे अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतने ही खास उनके डायलॉग्स भी होते हैं। तभी तो बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय ने फिल्म 'राउडी राठौर' में रजनीकांत के ही एक डायलॉग के हिंदी अनुवाद ('जो मैं बोलता हूं वो करता हूं और जो नहीं बोलता वो भी करता हूं।') को कॉपी('मैं जो बोलता हूं, वो करता हूं और जो नहीं बोलता वो डेफिनेटली करता हूं') किया था, जो उन्होंने तमिल फिल्म 'अरुणाचलम' में बोला था। dainikbhaskar.com रजनीकांत के बर्थडे पर लाया है उनकी फिल्मों के चुनिंदा डायलॉग्स, जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में पढ़ सकते हैं…