5th टेस्टः आखिरी दिन का खेल शुरू, भारत से 270 रन पीछे है इंग्लैंड
|चेन्नई. भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे 5th टेस्ट मैच में आज आखिरी दिन का खेल होगा। आज इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी इनिंग में बिना विकेट खोए 12 रन से आगे खेलेगी। वो अब भी भारत से 270 रन पीछे है। कीटन जेनिंग्स (9) और एलिस्टर कुक (3) क्रीज पर हैं। इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपनी पहली इनिंग सात विकेट पर 759 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। पहली इनिंग में भारत को 282 रन की लीड मिली। इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 477 रन बनाए थे। चौथे दिन करुण नायर ने कर दिया कमाल… – मैच के चौथे दिन के हीरो करुण नायर (303* रन) रहे। जिन्होंने इस मैच में ट्रिपल सेन्चुरी लगा दी। – नायर ने ये कारनामा अपने टेस्ट करियर के तीसरे मैच में ही कर दिखाया। वे 381 बॉल पर 303 रन बनाकर नॉट आउट रहे। – ये भारत की ओर से तीसरी ट्रिपल सेन्चुरी रही, वहीं नायर भारत की ओर से ऐसा करने वाले दूसरे बैट्समैन बने। – नायर ने 250 से 300 रन का सफर केवल 33 बॉल पर पूरा किया। उनकी ट्रिपल टन पूरी होते ही भारत ने इनिंग डिक्लेयर कर दी। – पहली इनिंग में नायर के बाद भारत के लिए लोकेश राहुल (199), पार्थिव पटेल (71), आर. अश्विन (67) और रवींद्र जडेजा (51) हाईएस्ट स्कोरर रहे। भारत…