50 करोड़ के बजट में बनी इस Movie ने Box Office पर ला दिया भूचाल, 12 दिन में ही 260 करोड़ कमाकर उड़ाए सबके होश
|सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) और नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म डाकू महाराज (Daku Maharaj) को सिनेमाघरों में टक्कर देने के लिए एक और तेलुगु फिल्म की एंट्री हुई जिसने चंद दिनों में ही इन दोनों फिल्मों के पसीने छुड़ा दिए और दुनियाभर में 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म कम बजट में बनी है।