5 हजार में बनी है \’तुरुप चाल\’, सनी लियोनी की फिल्म के बाद सबसे ज्यादा व्यू
|मुंबई. 'तुरुप चाल' को हाल ही में फिल्म फेयर अवॉर्ड की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। फिल्म हाईएस्ट व्यूज लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर है। फिल्म को सुमित गुलाटी के डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म में अनूप गुसांई, सुशील कुमार, विजय श्रीवास्तव लीड रोल में हैं। कुल पांच किरदारों वाली इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे अनूप गुसांई से dainikbhaskar.com ने फिल्म और उनके स्ट्रगल को लेकर बातचीत की । सनी लयोनी की फिल्म के बाद सबसे ज्यादा व्यू 5 हजार की ‘तुरूप चाल’ जियो फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 44 फिल्मों के साथ फाइनल में पहुंचने वाली फिल्म है। इनमें मनोज बाजपेई की 'आउच' और 'तांडव', टिस्का चोपड़ा और आदिल हुसैन की 'चटनी', आलोक नाथ, दीपक डोबरियाल और सनी लियोनी की '11 मिनिट' , जीशान अय्यूब और स्वानंद किरकिरे की 'टॉय हाउस', राधिका आप्टे की 'अहिल्या' जैसी चर्चित फिल्में भी हैं, लेकिन इनके बीच एक फिल्म ‘तुरूप चाल’ भी है। ‘तुरूप चाल’ इस लिए भी खास हो जाती हैं, क्योंकि इसे मात्र 5 हजार रूपए के बजट में साधारण से कैमरे से शूट…