40 की एकता, 57 के मुकेश, अब भी कुंवारे हैं ये 10 डायरेक्टर-प्रोड्यूसर
|(फाइल फोटो: एकता कपूर, मुकेश खन्ना) मुंबई: टीवी क्वीन एकता कपूर हाल ही में अपने पिता और मशहूर अभिनेता जितेंद्र के साथ रिएलिटी शो 'नच बलिए-7' के सेट पर पहुंचीं। नच के सेट पर शिरकत करने वाले जितेंद्र से जब पूछा गया कि इतना सफलता पाने के बाद, क्या उनकी कोई ख्वाहिश है जो अधूरी रह गई हो? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं एकता की शादी देखता चाहता हूं। हर पिता का यह सपना होता है कि उनके बच्चों की शादी हो, परिवार बने।" जितेंद्र की इस ख्वाहिश को सुन जब एकता से पूछा गया कि वे किस तरह का दूल्हा तलाश रही हैं। इसपर एकता बोलीं, "मुझे चेतन भगत (राइटर और नच बलिए के जज) काफी पसंद हैं। अगर चेतन शादीशुदा नहीं होते, तो मैं उनसे शादी करती।" बता दें, जितेंद्र के दो बच्चे हैं। बेटी एकता 40 साल की हैं और बेटा तुषार कपूर 38 साल के हो गए हैं। दोनों ने ही अबतक शादी नहीं की है। जहां तुषार एक के बाद एक फ्लॉप देकर बी-टाउन में अपनी पहचान बनने में असफल रहे हैं। इससे उलट एकता ने टेलीविजन और फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में महारथ हासिल की है। 'कसौटी जिंदगी की', 'कहानी घर…