4 नेशंस: फाइनल में शूटआउट में बेल्जियम से हारा भारत
|भारत को चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नमेंट के फाइनल में रविवार को यहां बेल्जियम के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने विश्व में चौथे नंबर की टीम बेल्जियम को नियमित समय तक 4-4 से बराबरी पर रोके रखा था लेकिन शूटआउट में नाकामी के कारण वह आखिर में खिताब से चूक गया। बेल्जियम की तरफ से फेलिक्स डेनायर, सेबेस्टियन डोकियर और आर्थर वॉन डोरेन ने शूटआउट में गोल किए।
इससे पहले नियमित समय में उसके लिए टैंगुई कोसिनिस (41वें), सेड्रिक चार्लियर (43वें), एमुरी केसटर्स (51वें) और फेलिक्स डेनायर (56वें मिनट) ने गोल किए थे। भारत की तरफ से शूटआउट से पहले रमनदीप सिंह (29वें और 53वें मिनट), नीलकांत शर्मा (42वें) और मनदीप सिंह (49वें मिनट) ने गोल दागे थे। इससे पहले दिन में जापान ने शूटआउट में मेजबान न्यू जीलैंड को 4-1 से हराकर कांस्य पदक जीता था।
दोनों टीमें नियमित समय में 4-4 से बराबरी पर थीं। भारत और बेल्जियम के बीच फिर से गोल वर्षा हुई और दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी। भारत को शुरू में हालांकि गेंद पर नियंत्रण रखने में परेशानी हुई। इस बीच बेल्जियम के फॉरवर्ड ने भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को व्यस्त रखा था। उसे पहले क्वॉर्टर में तीन पेनल्टी कार्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला। श्रीजेश ने हालांकि शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इनका बचाव किया।
लुइपीर्ट ने पेनल्टी स्ट्रोक लिया था लेकिन श्रीजेश उसका भी बचाव करने में सफल रहे थे। भारत को दूसरे क्वॉर्टर के शुरू में लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन इससे उसे फायदा नहीं मिला। आखिर में उसने इस क्वॉर्टर के अंतिम क्षणों में पहला गोल किया। मनदीप सिंह ने रमनदीप सिंह को गेंद पास की जिन्होंने बेहद नियंत्रित शॉट से गोल कर दिया।
बेल्जियम ने 41वें मिनट में कोसिनिस के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से बराबरी की। इसके एक मिनट बाद भारत के नीलकांत शर्मा ने मनदीप सिंह की मदद से गोल करके भारत को 2-1 से आगे कर दिया लेकिन रोमांच यहीं पर नहीं थमा और बेल्जियम ने जवाबी हमला करके अगले मिनट में ही स्कोर बराबर कर दिया।
चार्लियर ने रिवर्स हिट से श्रीजेश के पांवों के बीच गेंद निकाली। आखिरी क्वार्टर में भी चार गोल हुए। भारत ने दो अवसरों पर बढ़त बनाई लेकिन दोनों बार बेल्जियम बराबरी करने में सफल रहा। मनदीप ने 49वें जबकि रमनदीप ने 53वें मिनट में शानदार गोल किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।