3700 करोड़ की ठगी करने वाला सुनील मित्तल गिरफ्तार

लखनऊ
फर्जी कंपनी बनाकर लाखों लोगों से धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये वसूलने वाली एक कंपनी के पूर्व निदेशक सुनील कुमार मित्तल को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और एसआईटी के संयुक्त अभियान में जनपद-गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। हापुड़ जिले के पिलखुआ निवासी सुनील कुमार मित्तल के कब्जे से एक कार बरामद की गई है।

ऑनलाइन सोशल मीडिया पोर्टल बनाकर लाखों लोगों से मेंबरशिप फीस के नाम पर लगभग 37 अरब रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आने पर इस कंपनी के पूर्व निदेशक अनुभव मित्तल, कंपनी के सीओओ श्रीधर प्रसाद, कंपनी के टेक्निकल हेड महेश दयाल और बैंक कर्मी अतुल कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी सुनील कुमार मित्तल को उड़प्पी रेस्त्रां के सामने, नवयुग मार्केट से गिरफ्तार किया गया। मित्तल से की गई पूछताछ पर पता चला कि एब्लेज इन्फो सॉल्यूश्न प्रा. लि. कंपनी का रजिस्ट्रेशन 07-09-2010 को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, नई दिल्ली के यहां से हुआ था। अनुभव मित्तल और उसके पिता सुनील कुमार मित्तल कंपनी के निदेशक पद पर नियुक्त थे।

अनुभव मित्तल ने शादी के बाद अपनी पत्नी आयुषी अग्रवाल को सुनील मित्तल के स्थान पर निदेशक नियुक्त कर लिया था। इसी कंपनी के द्वारा एक ऑनलाइन सोशल मीडिया पोर्टल बनाया गया था, जिसके माध्यम से लगभग साढे छह लाख लोगों का पैसा निवेश के नाम पर जमा कराकर लगभग 3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News