3 युवतियों ने कंपनी के अधिकारियों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

नोएडा
ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करने वाली तीन युवतियों ने कंपनी के दो अधिकारियों पर बुरी नजर रखने का आरोप लगाया है। दो युवतियों ने यौन उत्पीड़न करने और तीसरी युवती ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कासना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि दोनों अधिकारी उन्हें बहाने से केबिन में बुलाकर गलत हरकतें करते हैं। उनके दुपट्टे खींचते हैं और अश्लील बातें करते हैं। पुलिस ने युवतियों का बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल कराया है। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कंपनी प्रबंधन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। अभी किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

तीनों युवतियां कासना कोतवाली के साइट-4 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी में नौकरी करती हैं। उनका कहना है कि कंपनी के सीनियर अधिकारी राकेश और अजब सिंह उन पर बुरी नजर रखते हैं। शुक्रवार को ऑफिस के बाहर निकलने से पहले अधिकारियों ने एक युवती का दुपट्टा खींच लिया और शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा। इससे युवती भड़क गई और शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे कंपनी के कर्मचारी वहां जुट गए। इसके बाद राकेश और अजब युवती को नौकरी से निकालने की धमकी देकर चले गए। इसी दौरान कंपनी में काम करने वाली दो अन्य युवतियां भी सामने आ गईं। उन्होंने सहकर्मियों को बताया कि दोनों अधिकारी उनका भी यौन उत्पीड़न कर चुके हैं। नौकरी जाने की डर से वे चुप थीं। तीनों ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत कर दी।

समझौते का बनाते रहे दबाव
बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है। कंपनी के कई कर्मचारी तीनों युवतियों के साथ आ गए हैं। शुक्रवार को कर्मचारी युवतियों के साथ कोतवाली आए थे। शनिवार को भी काफी संख्या में वे कोतवाली पहुंचे। उनका कहना है कि दोनों आरोपित समझौते का दबाव बना रहे हैं, लेकिन युवतियां दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर अड़ी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर