3 दिन में 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘उलझ’:‘औराें में कहां दम था’ का भी निकला दम, ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ 100 करोड़ पार
|इस शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘औराें में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। ओपनिंग डे पर खराब कलेक्शन करने के बाद इस फिल्म के बिजनेस में बढ़त तो हुई पर फर्स्ट वीकेंड तक भी यह 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। ‘उलझ’ ने रविवार को कमाए मात्र 2 करोड़ कुछ ऐसा ही हाल इस हफ्ते रिलीज हुई जान्हवी कपूर स्टारर ‘उलझ’ का भी रहा। यह फिल्म तो फर्स्ट वीकेंड तक 5 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट देखें तो ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। बीते कुछ वक्त से हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ बेहतर नहीं रहा है। देखा जाए तो मई , जून और जुलाई के महीने में कई बड़े स्टार्स वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। 10 दिन में 100 करोड़ पार हुई ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ इन दाेनों फिल्मों के अलावा पिछले हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ अपने सेकेंड वीकेंड में भी जबरदस्त कमाई कर रही हैं। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 87.75 करोड़ रुपए कमाए थे। सेकेंड वीकेंड पर इसने 18.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब इसने देश में 10 दिनों में कुल 106.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह अब तक 824 मिलियन डॉलर यानी 6 हजार 909 करोड़ रुपए कमा चुकी है। मार्वल यूनिवर्स की 34वीं फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ अब इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।