2024 में सिर्फ चीन के पास होगा अपना खुद का स्पेस स्टेशन
|चीन 2024 तक पूरी दुनिया को आइना दिखाने की तैयारी कर चुका है। शुक्रवार को एक चीनी अधिकारी ने कहा कि 2024 तक चीन के पास अपना खुद का स्पेस स्टेशन (अंतरिक्ष केंद्र) होगा और तब तक वर्तमान में संचालित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की समयसीमा पूरी हो चुकी होगी।
चीनी एयरोस्पेस सायेंस ऐंड टेक्नॉलजी कॉर्प. (CASC) के चेयरमैन ले फैनपी ने कहा कि जब 2014 तक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन सेवा में नहीं रहेगा, तब चीन ही एकमात्र ऐसा देश बचेगा, जिसका खुद का अंतरिक्ष केंद्र होगा।
चीन ने हाल में ही अपनी दूसरी प्रयोगात्मक अंतरिक्ष प्रयोगशाला का सफल प्रक्षेपण किया था। साल 2022 तक एक मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत चीन ने इस प्रयोगात्मक अंतरिक्ष प्रयोगशाला का प्रक्षेपण किया।
बता दें कि भारत मंगल ग्रह तक पहुंचने वाला पहला एशियाई मुल्क बन चुका है, जबकि रूस की मदद से चीन का मिशन मार्स औंधे मुंह गिर चुका है, इसीलिए अब चीन अपना स्पेस प्लान बढ़ा रहा है। अभी स्पेस में चीन का पहला स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग-1 तैर रहा है, लेकिन इसे सिर्फ प्रयोग के तौर पर ही भेजा गया है। 2017 तक चीन ऐसे स्पेसशिप विकसित कर लेगा, जो पृथ्वी से स्पेस स्टेशन तक खाना-पानी पहुंचा सकेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।