1975 में इतने रुपए में बिकी थी Sholay की एक टिकट, वायरल फोटो देखकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका
|1975 में रिलीज हुई धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की कल्ट फिल्म शोले भले ही उस समय पर न चली हो लेकिन आज ये हिंदी सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म है। गब्बर के दमदार डायलॉग्स से लेकर जय-वीरू की दोस्ती का उदाहरण आज भी दिया जाता है। जब ये फिल्म 1975 में सिनेमाघरों में आई थी उस समय पर इस फिल्म की एक टिकट फोटो वायरल हो रही है।