1920 Horrors Of The Heart Collection Day 3: लिमिटेड स्क्रीन्स, नो प्रमोशन, फिर भी ‘1920…’ कर गई इतना कलेक्शन
|1920 Horrors Of The Heart Collection Day 3 सिनेमाघरों में इन दिनों डरावनी फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट लगी है जो हॉरर कंटेंट होने के बावजूद लोगों को अपनी ओर खींच पाने में कामयाब दिख रही है। फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके बावजूद मूवी ने ठीकठाक कमाई कर ली है। आइये जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई कर ली।