19 साल में दुनिया की सबसे युवा अरबपति, 800 करोड़ की है प्रॉपर्टी
|फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग सहित दुनिया की उन तमाम हस्तियों का नाम आपने जरूर सुना होगा जो बहुत कम उम्र में अरबपति बने और जबर्दस्त शोहरत कमाई। लेकिन क्या आप जानते हैं फिलहाल दुनिया में सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाला शख्स कौन हैं। यह हैं नॉर्वे की 19 साल की एलेक्जांद्रा आंद्रेसन। फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें अरबपतियों की अपनी लिस्ट में शुमार किया है।
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, एलेक्जांद्रा के पास 1.2 बिलियन डॉलर ( करीब 80 अरब 83 करोड़ रुपये) की संपत्ति है जो उन्हें दुनिया की सबसे युवा अरबपति बनाती है। मजेदार बात यह है कि उनकी बहन की उम्र 20 साल है और उनके पास भी इतनी ही संपत्ति है। दरअसल, फर्ड होल्डिंग कंपनी में दोनों बहनों की 42.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इस कंपनी के मालिक उनके पिता हैं और उन्होंने यह हिस्सेदारी अपनी बेटियों के नाम की थी।
कौन हैं एलेक्जांद्रा: एलेक्जांद्रा नॉर्वे के निवेशक योहान आंद्रेसन की बेटी हैं। फिलहाल वह एम्सटर्डम यूनिवर्सिटी कॉलेज में सोशल सायेंस की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें घुड़सवारी का शौक है और फैमिली बिजनस में जाने की बजाय वह घुड़सवारी में अपना करिअर बनाना चाहती हैं। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैं अपनी बाकी जिंदगी घुड़सवारी करते हुए बिताना पसंद करूंगी।’
कहां से आता है पैसा: तंबाकू। यही वह चीज है जिससे एलेक्जांद्रा का परिवार अरबों रुपये की संपत्ति का मालिक है। उनका परिवार 2005 तक तंबाकू इंडस्ट्री में सक्रिय था, लेकिन बाद में उन्होंने करीब 50 करोड़ डॉलर में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। फिलहाल आंद्रेसन परिवार की कंपनी फर्ड इन्वेस्टमेंट हेज फंड मैनेज करती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business