15 देशों ने भेजे 50 लाख रुपए तब जाकर रिलीज़ हो रही है, ‘बेयरफूट टू गोवा’!
|कमर्शियल सिनेमा से हटकर पारिवारिक रिश्ते पर आधारित ‘बेयरफूट टू गोवा’ कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों से गुज़रकर आख़िरकार भारत में रिलीज़ हो रही है।
कमर्शियल सिनेमा से हटकर पारिवारिक रिश्ते पर आधारित ‘बेयरफूट टू गोवा’ कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों से गुज़रकर आख़िरकार भारत में रिलीज़ हो रही है।