14 दिन की फरलो खत्म, संजय दत्त ने किया सरेंडर

(फाइल फोटो : संजय दत्त)   मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को मिली छुट्टी पूरी हो गई है और और वे वापस यरवदा जेल पहुंच गए हैं।। गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2014 को संजू बाबा 14 दिन की फरलो पर जेल से बाहर आए थे। इस दौरान उन्होंने न केवल परिवार के साथ फिल्म देखने का लुत्फ उठाया, बल्कि न्यू ईयर पर अपने पाली हिल स्थित घर पर दोस्तों को डिनर भी दिया। 8 जनवरी को शाम करीब 4:30 बजे  उन्होंने सरेंडर कर दिया है। हालांकि,  उन्होंने जेल प्रशासन से अपील की थी कि उनकी छुट्टियों को 27 जनवरी तक बढ़ा दिया जाए। संजय के वकील की मानें तो उनकी अर्जी पर विचार हो रहा है।    संजय दत्त के जेल से बाहर आने के दो दिन बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें बार-बार मिल रही छुट्टियों की जांच के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि संजय दत्त को 1993 के सीरियल ब्लास्ट के तहत गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा मिली है, जिसमें से 18 महीने वे पहले ही काट चुके थे। बाकी अवधि (42 महीने) के लिए उन्हें फिर से जेल भेजा गया है।   हालांकि, संजय मई 2013 से मई 2014 तक 108 दिन जेल से बाहर रहे हैं। दिसंबर 2013 में भी पत्नी…

bhaskar