11 पावरफुल PHOTOS, जिन्होंने बदल दी दुनिया
|इंटरनेशनल डेस्क। तुर्की के समंदर किनारे बहकर आए एक सीरियाई बच्चे के शव की फोटो ने पूरी दुनिया को हिलाकर कर रख दिया। तीन साल का एलन कुर्दी अब इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन उसने पल भर में ही शरणार्थी संकट की बहस को मानवीय बना दिया। बता दें कि आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के आतंक से डरा एलन का परिवार, नाव से तुर्की पहुंचने की कोशिश कर रहा था। नाव पलट गई और एलन, उसका पांच साल का भाई गालिप कुर्दी और मां रेहाना की पानी में डूबकर मौत हो गई। आइए नजर डालते हैं एलन कुर्दी की ही तरह कुछ और फोटोज पर, जिन्होंने पूरी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी। ये भी पढ़ें: MIGRANT CRISIS: इन 13 फोटोज पर भी आना चाहिए लोगों को गुस्सा सीरियाई बच्चे की याद में रो रही पूरी दुनिया, वायरल हो रहे ये कार्टून आगे की स्लाइड्स में देखें, वो फोटोज जिन्होंने बदल दी दुनिया…