10 साल में दुनिया का बड़ा टूरिज्म मार्केट होगा भारत: Airbnb

अनुमेहा चतुर्वेदी/माधव चंचानी, नई दिल्ली
Airbnb के सीईओ ब्रायन चेस्की ने कहा है कि अगले 10 साल में भारत दुनिया के सबसे बड़े टूरिज्म मार्केट्स में से एक बन जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि देश का यंग मिडल क्लास ट्रैवल पर काफी पैसा खर्च करेगा। ऑल्टरनेटिव अकॉमडेशन दिग्गज कंपनी Airbnb के को-फाउंडर ब्रायन ने इकॉनमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि आज से 10 साल बाद भारत दुनियाभर में Airbnb के बड़े मार्केट्स में से एक होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि विश्व के सभी लोगों को आज मिलकर क्लाइमेट चेंज से लेकर टेररिज्म और वैश्विकरण से मचने वाली उथल-पुथल का मुकाबला करना चाहिए।

दुनिया के सबसे सफल उद्यमियों में से एक ब्रायन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के संरक्षणवादी रुख की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रंप ने चुनिंदा देशों से आने वाले प्रवासियों को रोकने की कोशिश की है। ब्रायन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दुनिया को एक कदम पीछे ले जाने वाली बात है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी प्रॉब्लम ग्लोबल है। इन समस्याओं को अलग-अलग देश के स्तर पर नहीं सुलझाया जाना चाहिए। इनका ग्लोबल लेवल पर उपाय ढूंढा जाना चाहिए।’

ब्रायन की उम्र 35 साल है और वह दुनिया की सबसे कीमत स्टार्टअप्स में से एक के को-फाउंडर हैं। Airbnb का वैल्यूएशन 31 अरब डॉलर होने का अनुमान है और वह टैक्सी अग्रीगेटर कंपनी ऊबर के साथ ‘शेयरिंग इकॉनमी’ के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल है। ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज अमेरिकी टेक्नॉलजी कंपनियों के साथ Airbnb ने फरवरी में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ट्रैवल बैन का विरोध किया था।

ट्रंप ने इसके जरिये सात मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक लगा दी थी। Airbnb ने ट्रैवल बैन की वजह से फंसे लोगों को मुफ्त में रहने की जगह देने की भी पेशकश की थी। ब्रायन ने नेथन और जो गेबिया के 2008 में मिलकर Airbnb को शुरू किया था। वह पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं। वह यहां ट्रिप्स नाम की सर्विस लॉन्च करने आए हैं, जिसमें तोक्यो के पास सामुराई ट्रेनिंग और केप टाउन में सर्फिंग जैसे लोकल एक्सपीरियंस ऑफर किए जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business