10 रुपये के लिए ऑटो चालक को मारी गोली
|एक संवाददाता, दादरी
चिटहरा गांव के पास शनिवार रात एक ऑटो चालक व यात्री के बीच किराये को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच यात्री ने ऑटो चालक को गाली मार दी। बताया जा रहा है कि विवाद सिर्फ 10 रुपये को लेकर था। लोगों ने पीड़ित चालक को ग्रेनो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने गोली मरने वाले युवक की पहचान कर एफआईआर दर्ज कर ली है।
मूलरूप से भागलपुर (बिहार) का रहने वाला मोहम्मद आजाद यहां ऑटो चलाता है। शनिवार रात परी चौक से एक युवक आजाद के ऑटो में चिटहेरा गांव जाने के लिए बैठा। चिटहरा गांव आते ही युवक बाइपास के पास उतर गया। इसके बाद किराये को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद मात्र 10 रुपये को लेकर था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने मोहम्मद को गोली मार दी। राहगीरों ने उसे ग्रेनो के नवीन अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज के लिये रेफर कर दिया है। सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि गोली मारने वाले युवक की शिनाख्त वीरेंद्र के रूप में हुई है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।