1.75 अरब डॉलर घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

मुंबई
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह 29 जून को 1.75 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई। यह जानकारी शुक्रवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में दी गई है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 406.05 अरब डॉलर था, जबकि उससे पूर्व सप्ताह में 22 जून को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 407.81 अरब डॉलर था।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई का आरक्षित कोष शामिल है। समीक्षाधीन सप्ताह एफसीए में 1.78 अरब डॉलर की कमी आई और यह 380.71 अरब डॉलर रह गया। एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा तकरीबन 20-30 फीसदी विश्व की प्रमुख मुद्राएं होती हैं।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 3.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.36 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर का मूल्य 52 लाख डॉलर घटकर 1.48 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित कोष 87 लाख डॉलर घटकर 2.48 अरब डॉलर रह गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times