1 साल का हुआ रितेश देशमुख का बेटा, मम्मी जेनेलिया ने शेयर की फोटोज

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के बेटे रियान देशमुख अपना 1 बर्थ सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर जेनेलिया ने बेटे रियान के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमें रियान काफी क्यूट लग रहे हैं।   इन फोटो के साथ ही उन्होंने लिखा है- "Happy Birthday Riaan, I'm your Mom and that's my biggest achievement. You are my life.. May God Bless You Always,"   इसके बाद जेनेलिया ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- "Thank You Riaan for making me a mom.. Thank you my baby for making our lives special.. Happy Birthday My Baby"   बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने 9 साल की डेटिंग के बाद साल 2012 में शादी की थी। 25 नवंबर, 2014 को रियान का जन्म हुआ था।   आगे की स्लाइड में क्लिक करके देखिए जेनेलिया की शेयर की हुई रियान की क्यूट फोटो…

bhaskar