​ लिएंडर पेस को बाहर करना दुखद, लेकिन सही दिशा में उठाया गया कदम: जयदीप मुखर्जी

कोलकाता
डेविस कप के पूर्व कप्तान जयदीप मुखर्जी ने लिएंडर पेस को बाहर करने के तरीके को दुखद करार दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। इस अनुभवी खिलाड़ी ने यहां भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान का नाम लिये बिना कहा, ‘वह कोई युवा खिलाड़ी नहीं हैं। यह तो होना ही था, लेकिन जिस तरीके से लिएंडर पेस को बाहर किया गया उससे दुख होता है। ऐसा फैसला करने वाला (महेश भूपति) खिलाड़ी होना ही था।’

मुखर्जी ने कहा, ‘लिएंडर पेस का योगदान अपार है और इसे कोई अनदेखा नहीं कर सकता। अब यह महसूस करने का समय आ गया है कि उनका समय बीत गया है। उन्होंने काफी खेल लिया और रियो ओलिंपिक के बाद से वह विवाद में फंसे हैं’ उन्होंने कहा, ‘जो भी टीम चुन रहे थे भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हों पेस को अनौपचारिक तौर पर यहा बता देना चाहिए था। एआईटीए के लोग भी पेस को यह सूचना दे सकते थे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates