हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की पत्नी ने मांगा तलाक, कोर्ट में दिखाए मारपीट के निशान

लास एंजिलिस. ‘पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन’ फिल्म के स्टार जॉनी डेप की पत्नी अंबर हर्ड ने उनसे तलाक के लिए एप्लीकेशन फाइल कर दी है। शुक्रवार को कोर्ट पहुंचीं अंबर के चेहरे पर मारपीट के वजह आए काले निशान साफ देखे गए। अंबर ने ये निशान कोर्ट को भी दिखाते हुए कहा कि 52 साल के डेप अकसर उनसे मारपीट करते हैं। क्या कहा अंबर ने….     – अंबर ने कोर्ट के सामने कुछ फोटोगाफ्स भी पेश किए जिनमें उनके चेहरे पर पिटाई की वजह से आए निशान देखे जा सकते हैं।  – हर्ड का दावा है कि डेप ने पिछले शनिवार को उनसे जमकर मारपीट की थी और इसके बाद ही उनके चेहरे पर ये निशान आए।  – अंबर ने कहा कि डेप उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।  – कोर्ट के सामने सच बोलने की शपथ लेने के बाद अंबर ने कहा, “हमारे पूरे रिलेशनशिप के दौरान जॉनी ने मुझे जुबानी और फिजीकली टॉर्चर किया। वो ड्रग्स और शराब के नशा करते हैं।”    वायरल हुए फोटोज   – सेलेब्रिटी वेबसाइट टीएमजेड के मुताबिक, अंबर ने आरोप लगाया है कि पिछले शनिवार रात को उनके ऊपर आईफोन से हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पिटाई के बाद एक्टर ने…

bhaskar