हॉलीवुड के सामने बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म नहीं, 2017 में ये होंगी रिलीज

मुंबई:  बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता नहीं चाहते कि उनकी फिल्म का टकराव हॉलीवुड की किसी फिल्म से हो। इसके पीछे 2016 में 'जंगल बुक' द्वारा बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ना मुख्य कारण है। ये फिल्म न सिर्फ लंबे समय तक सिनेमाघरों में रही, बल्कि इसने 175 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार भी किया। सलमान खान की 'सुल्तान' के 300 करोड़ के अलावा किसी हिंदी फिल्म ने भारतीय बाजार में इतना बड़ा कारोबार नहीं किया।  हॉलीवुड की तरफ झुक रहा बॉलीवुड का दर्शक…   जानकार कहते हैं, "अंग्रेजी फिल्मों का बाजार काफी बढ़ रहा है। बड़े शहरों के साथ यह छोटे-छोटे शहरों में भी साथ ही रिलीज़ हो रही है। पिछले तीन साल से कई अंग्रेजी फिल्मों ने बड़ा कारोबार किया है। मेट्रो के साथ टियर टू का दर्शक भी अब हॉलीवुड की तरफ झुक रहा है। ऐसे में हिंदी निर्माताओं को अपनी पूंजी सुरक्षित रखने के लिए सेफ रिलीज़ डेट्स रखना जरूरी हो गया है। 2016 का साल हिंदी फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा। फिल्म फ्लॉप होती है तो स्टार वैल्यू भी घटती है। हॉलीवुड फिल्मों को क्लीन वीक देना 2017 के लिए तो सही फैसला है। हिंदी फिल्मों के…

bhaskar