हुमेरा ने सात्विका को हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई
|नई दिल्ली
हुमेरा शैक ने बुधवार को यहां रोंदिवो क्ले कोर्ट टूर्नमेंट में गत चैम्पियन सात्विका सामा पर उलटफेर भरी जीत दर्ज कर सेमिफाइनल में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत रिशिका रवींद्रन से होगी जिन्होंने चौथी वरीय ललिता देवाराकोंडा को मात दी।
हुमेरा शैक ने बुधवार को यहां रोंदिवो क्ले कोर्ट टूर्नमेंट में गत चैम्पियन सात्विका सामा पर उलटफेर भरी जीत दर्ज कर सेमिफाइनल में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत रिशिका रवींद्रन से होगी जिन्होंने चौथी वरीय ललिता देवाराकोंडा को मात दी।
हुमेरा ने सात्विका को 6-4, 1-6, 7-5 से हराया। तमिलनाडु की रिशिका ने दबदबा बनाते हुए 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। दूसरी वरीय महक जैन ने तमिलनाडु की पी अभिनिक्का को 6-4, 6-2 से पराजित कर सेमिफाइनल में जगह सुनिश्चित की।
लड़कों के वर्ग में परमवीर बाजवा तेलंगाना के आदिल कल्याणपुर से 6-0, 4-6, 5-7 से हारकर बाहर हो गए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News