हीरामंडी में बिब्बो जान का किरदार निभाना चाहती थीं सोनाक्षी:बोलीं- भंसाली सर से तारीफ सुन बेहोश होने वाली थी; फरीदन के रोल में देखी गई हैं
|सीरीज हीरामंडी में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को फरीदन के किरदार में देखा गया है। हालांकि, पहले वे इस रोल को नहीं करना चाहती थीं। उनकी ख्वाहिश थी कि वे बिब्बो जान के किरदार में दिखे। लेकिन बाद में यह रोल अदिति राव हैदरी को मिला। फरीदन के किरदार में भी सोनाक्षी ने उम्दा काम किया है। दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स ने भी उनके काम को बहुत सराहा है। उनका काम देख सीरीज के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। जब उन्होंने सोनाक्षी की तारीफ की तो एक्ट्रेस बेहोश होने वाली थीं। ‘संजय सर की तारीफ सुन लगा कि बेहोश हो जाऊंगी’ हाल में सोनाक्षी ने सीरीज से जुड़ा एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया। इस वीडियो में उन्होंने सेट पर मिली बेस्ट कॉम्प्लीमेंट के बारे में बात की। उन्होंने कहा- सेट पर सबसे अच्छी तारीफ संजय सर से मिली थी। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी आर्टिस्ट हूं, जिसके अंदर बहुत क्षमता है। उनकी ये तारीफ सुन लगा था कि मैं उसी वक्त बेहोश हो जाऊंगी। बिब्बो जान का किरदार निभाना चाहती थीं सोनाक्षी सोनाक्षी ने आगे बताया कि वे सीरीज में फरीदन के अलावा दूसरा कौन सा रोल करना चाहती थीं। उन्होंने कहा- मैं बिब्बो जान का किरदार निभाना चाहती थी। वो वाकई में बहुत अच्छा रोल है। 200 करोड़ के बजट में बनी है सीरीज सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान, शेखर सुमन जैसे कलाकार दिखाई दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज को बनाने में कुछ 200 करोड़ रुपए का खर्च आया है।