हिट हो गई मोदी सरकार की ऑनलाइन वीजा स्कीम, 1000 पर्सेंट का इजाफा
|देश में पिछले साल 4.45 लाख पर्यटक ऑनलाइन वीजा के जरिए भारत में भ्रमण पर आए।
भारत में साल 2015 में 70 लाख टूरिस्ट आए। पिछले साल की तुलना में इसमें पर्यटकों की संख्या में 4.5 पर्सेंट का इजाफा हुआ है। दिसंबर, 2015 में भारत में ई-टूरिस्ट वीजा पर 1,03,617 लोग आए, जबकि दिसंबर, 2014 में 14,083 लोग ही ई-वीजा के जरिए आए थे। दिसंबर माह की तुलना करें तो छह गुना का इजाफा हुआ है। 2015 में जनवरी से दिसंबर के दौरान कुल 4,45,300 टूरिस्ट ई-वीजा के जरिए भारत भ्रमण पर आए। वहीं, 2014 में महज 39,046 लोग ही ई-वीजा के जरिए भारत घूमने आए थे।
ऑनलाइन वीजा अप्लाई करने की स्कीम भारत सरकार की ओर से नवंबर 2014 में शुरू की गई थी। पर्यटन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘यह तेज ग्रोथ 114 देशों के लिए ई-टूरिस्ट वीजा की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बाद दर्ज की गई है।’ इससे भारत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की रैंकिंग में भी आगे बढ़ा है। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक टूरिज्म ऐंड ट्रैवल कंपटिटीव इंडेक्स में भारत 65वें स्थान से 52वें नंबर पर पहुंच गया है।
पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक भारत में 2015 में कुल 23.81 पर्सेंट टूरिस्ट ब्रिटेन से आए, जबकि अमेरिका से 19.59 पर्सेंट टूरिस्टों ने भारत का रुख किया। भारत आने वाले विदेशी टूरिस्टों में रूस की हिस्सेदारी 9.33 पर्सेंट रही। ऑस्ट्रेलिया से भारत में 5.55 पर्सेंट टूरिस्ट, जबकि जर्मनी के पर्यटकों की हिस्सेदारी 4.86 पर्सेंट रही।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business