हार्दिक पांड्या का बल्ला पिछले कई मैचों से गायब, जीत के बाद किया इस बात का खुलासा
|मैं अपने बैट का पता लगाने की कोशिश रहा हूं। वो बल्ला जो पहले वनडे के दौरान टूट गया था मैं उससे पिछले तीन साल से खेल रहा था। पिछली पूरी सीरीज और इन पांच मैचों के दौरान मैं अपने उस बल्ले का पता निकालने की कोशिश कर रहा हूं