हस्तर को खुद लेकर आईं दादी! तुम्बाड के बाद Sohum Shah की नई फिल्म Crazxy का प्रोमो देख सब हो जाएंगे क्रेजी
|सोहम शाह (Sohum Shah) की अपकमिंग फिल्म क्रेजी (Crazxy Movie) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने बेहद खास अंदाज में मूवी की रिलीज डेट की घोषणा की है। इसके लिए तुम्बाड की दादी और हस्तर साथ नजर आए हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को आप सिनेमाघरों (Crazxy Movie Release Date) में कब देख सकते हैं।