हरिद्वार: अर्द्धकुंभ में 9 फीट लंबी जटाओं वाले साधु ने लगाई गंगा में डुबकी
|देहरादून. उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे अर्द्धकुंभ में मकर संक्रांति के मौके पर लाखों भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई। यहां दूर-दूर से साधु पहुंच चुके हैं, मकर संक्रांति पर 9 फीट लंबी जटाओं वाले एक साधु कुंभ में स्नान के लिए पहुंचे, जो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहे। कुंभ में आने वालों को मिलेगी फ्री वाई-फाई सर्विस… इसके पहले हर की पौड़ी घाट पर बुधवार रात भव्य गंगा आरती हुई। श्री गंगा सभा के प्रेसिडेंट पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक, गुरुवार के पहले स्नान में यहां 10-12 भक्तों के आने की संभावना है। लोगों की भीड़ को देखते हुए यहां सिक्युरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुंभ में लोगों को 15 मिनट के लिए फ्री वाई-फाई सर्विस देने का भी एलान किया गया है। अर्द्धकुंभ में कब-कब होंगे स्नान? 14 जनवरी- मकर संक्रांति 12 फरवरी- वसंत पंचमी 22 फरवरी- माघ पूर्णिमा 7 मार्च- महा शिवरात्रि 7 अप्रैल- चैत्र अमावस्या 8 अप्रैल- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 14 अप्रैल- मेष सक्रांति 15 अप्रैल- राम नवमी 22 अप्रैल- चैत्र शुक्ल पूर्णिमा आगे की स्लाइड्स में…