हम अपनी परफॉर्मेंस को अगले स्तर पर ले गए: श्रीजेश

बेंगलुरु
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पी. आर. श्रीजेश भले ही चैंपियंस ट्रोफी न जीतने पर निराश हों, लेकिन उनका कहना है कि ब्रेडा (नीदरलैंड) में उनके खिलाड़ी खेल को अगले स्तर पर ले गए और इससे एशियाई खेलों और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में उन्हें मदद मिलेगी। नियमित समय खत्म होने पर दोनों टीमों के 1-1 से बराबर रहने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने शूटआउट में भारत को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत लगातार दूसरी बार टूर्नमेंट में उपविजेता रहा।

गोल के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रीजेश ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते थे। उन्होंने नीदरलैंड से लौटने के बाद कहा, ‘मैं चैंपियन ट्रोफी में स्वर्ण न जीतने से निराश था क्योंकि हमें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ही भिड़ने की उम्मीद थी। हमारा आमना-सामना हुआ लेकिन हम शूटआउट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें लगा था कि हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं और हम उसी भावना के साथ खेले।’ श्रीजेश ने कहा, ‘हमने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर तब चोटिल होने के बाद स्ट्राइकर रमनदीप सिंह नहीं खेले। हमारे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को अगले स्तर पर ले गए और इससे निश्चित रूप से हमें एशियाई खेलों और वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।’

पढ़ें: चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया 15वीं बार चैंपियन

श्रीजेश ने कहा कि 5 दिन के आराम के बाद टीम जमा होगी और एशियाई खेलों के लिए योजना और रणनीति बनाएगी। उन्होंने टूर्नमेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि चोट से उबरना और अच्छा प्रदर्शन करना उनके लिए चुनौती थी। कप्तान ने कहा, ‘मैंने मैच फिट बनने के लिए कड़ी मेहनत की और खेल के कुछ खास पहलुओं पर काम किया। यह सब टीम की मदद के बिना संभव नहीं था। मैं पुरस्कार (टूर्नमेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर) जीतने से खुश हूं और मुझे लगता है कि हमारा डिफेंस असाधारण था।’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोच हरेंदर सिंह टीम के लिए शानदार रहे क्योंकि वह खिलाड़ियों को काफी प्रेरित करते हैं। श्रीजेश ने कहा, ‘हरेंदर खिलाड़ियों को अच्छे से समझते हैं क्योंकि हम सब जूनियर स्तर पर उनके साथ काम कर चुके हैं। उनके साथ सबसे अच्छी चीज है कि वे खिलाड़ियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं। वह खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने से ठीक पहले अपनी बातों से उनमें नई ऊर्जा भर देते हैं।’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि वे कोच में रूप में हरेंदर के लिए पहला रजत अर्जित करने में सफल रहे क्योंकि वे खुद खिलाड़ी के रूप में चैंपियंस ट्रोफी में देश के लिए कभी नहीं खेले।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update