हमारी कोशिश है बल्ले और गेंद में संतुलन रहे: सीए

सिडनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज की आठ पारियों में 2498 रन बने और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्वीकार किया कि पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल थीं। सभी चार एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। कैनबरा में चौथे मैच में 671 रन बने जो ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी वनडे मैच में तीसरे सर्वाधिक रन हैं।

सीए के टीम प्रदर्शन महाप्रबंधक पैट हावर्ड के हवाले से ‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ ने कहा, ‘हमारे पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं और आदर्श स्थिति में हम ठोस, तेज और उछाल भरी विकेट चाहते और फिलहाल हमें यह नहीं मिल रही है।’

उन्होंने कहा, ‘हम बल्ले और गेंद के बीच पुराना संतुलन देखना चाहते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि अगले साल बेहतर विकेट मिलें। इस साल संभवत: हमारी पसंद के अनुसार संतुलन नहीं था।’ हावर्ड ने नये तेज गेंदबाजों स्काट बोलैंड और जोएल पेरिस के प्रति सहानुभूति भी जताई जिन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका मिला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi