\’स्वीटी-हनी\’ कहे जाने से इंद्रा नूई को क्यों है नफरत? महिलाओं के हक में कही ये बातें
|न्यूयॉर्क. पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई ने वर्कप्लेस और सोसाइटी में महिलाओं से समान बर्ताव किए जाने की मांग की है। भारतीय मूल की नूई ने कहा कि उन्हें 'स्वीटी' या 'हनी' जैसे शब्दों से नफरत है। महिलाओं को ऐसे नामों से न बुलाकर उन्हें इज्जत देनी चाहिए। समान बर्ताव को लेकर इंद्रा ने और क्या कहा… – न्यूयॉर्क में वुमन इन द वर्ल्ड समिट में उन्होंने कहा, ''हमें अभी भी समान बर्ताव किए जाने का इंतजार है।'' – ''जब भी मुझे स्वीटी या हनी कहा जाता है, बहुत बुरा लगता है। हमें स्वीटी, हनी, बेब कहने के बजाय एग्जीक्यूटिव की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए। महिलाओं को इस तरह से बुलाने का तरीका बदला जाना चाहिए।'' – "बहुत सालों से महिलाएं 'रेवोल्यूशन मोड' में रही हैं। अब वे ब्वॉयज क्लब में दाखिल हो चुकी हैं और समान सैलरी की मांग कर रही हैं।'' – ''महिलाएं अपनी डिग्री, स्कूलों-कॉलेजों में अच्छे ग्रेड के बदले वर्कप्लेस में अपनी जगह बना रही हैं। पुरुष साथियों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है।'' – ''हम अपनी मेहनत से ऑफिस में जगह बना रहे हैं, लेकिन हमें अभी भी…