स्याही फेंकना जनता की हताशा : बीजेपी
|वस, नई दिल्ली स्याही फेंकने की घटना की बीजेपी ने निंदा की है। साथ में बीजेपी का यह भी कहना है कि यह घटना केजरीवाल सरकार के प्रति जनता की हताशा को दर्शाता है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि यह घटना या तो केजरीवाल समर्थक की हताशा है या फिर खुद मुख्यमंत्री द्वारा कराई गई घटना है, ताकि वे अपना पुराना विक्टिम कार्ड चलकर जनता को गुमराह कर सकें। विपक्ष में पार्ट के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी इस घटना की निंदा की है, लेकिन इस मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाए जाने को गलत करार देते हुए इस मामले की जांच की भी मांग की है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।