स्पेन जाएगी जूनियर हॉकी टीम, हरजीत होंगे कप्तान
|भारतीय जूनियर हॉकी टीम इसी महीने के आखिरी सप्ताह में स्पेन में चार देशों के बीच होने जा रही अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में हिस्सा लेने जाएगी। हरजीत सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि 24 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले टूर्नमेंट में दिपसान तिर्की उप-कप्तान होंगे।
रियो ओलिंपिक में देश के स्टार गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश के वैकल्पिक गोलकीपर के रूप में गए विकास दहिया इस टूर्नमेंट में भारतीय गोलपोस्ट की रक्षा करेंगे। सूरज कारकेरा विकास के वैकल्पिक गोलकीपर होंगे। भारतीय टीम जूनियर विश्व चैंपियन जर्मनी के खिलाफ 24 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
इसके बाद भारतीय टीम बेल्जियम और मेजबान स्पेन के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच हरेंदर सिंह ने कहा, ‘भारतीय युवा हॉकी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। अब वालेंसिया में हम जर्मनी, बेल्जियम और स्पेन जैसी दुनिया की शीर्ष टीमों से भिड़ेंगे, जो हमें इसी वर्ष होने वाले जूनियर विश्व कप से पहले अच्छी तैयारी का मौका देगा।’
उन्होंने कहा, ‘हमने ऑस्ट्रेलियन हॉकी लीग के दौरान कई चीजें सीखीं और मौजूदा चुनौतियों से पार पाना सीखने की तैयारियों में लगे हुए हैं। दिसंबर में यहां लखनऊ में होने वाले विश्व कप से पहले हम एक बेहद मजबूत टीम में ढलने की कोशिश करेंगे।’
भारतीय जूनियर हॉकी टीम-: गोलकीपर – विकास दहिया, सूरज कारकेरा डिफेंडर – वरुण कुमार, दिपसान तिर्की (उप-कप्तान), हार्दिक सिंह, गुरिंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, आनंद लाकड़ा। मिडफील्डर – नीलकांत शर्मा, हरजीत सिंह (कप्तान), संता सिंह, सुमीत, शमशेर सिंह। फॉरवर्ड – अरमान कुरैशी, गुरजंत सिंह, मनप्रीत परविंदर सिंह, अजय यादव, सिमरनजीत सिंह, अजित कुमार पांडेय।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।