‘स्कैम’ करने वाले प्रतीक गांधी अब बने खूफिया एजेंट, Saare Jahan Se Acha टीजर के साथ रिलीज डेट आउट
|प्रतीक गांधी की आगामी सीरीज सारे जहाँ से अच्छा 1970 के दशक पर आधारित एक स्पाई ड्रामा है। यह शो देश को छिपे हुए खतरों से बचाते हुए खुफिया अधिकारियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालता है। टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी आउट कर दी गई है।