सौ ओवर से अधिक ओवर गंवाना भारी पड़ा : कुंबले

किंगस्टन

भारतीय कोच अनिल कुंबले ने वेस्ट इंडीज के लिए दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराने वाले रोस्टन चेस के शतक की तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि बारिश के कारण 100 से अधिक ओवर गंवाना उनकी टीम के लिये भारी पड़ा। कुंबले ने मैच ड्रॉ रहने के बाद कहा, ‘हम यह मैच जीतना चाहते थे। हम चौथे दिन अच्छी स्थिति में थे लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाजों को इसका श्रेय देना होगा जिन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की।’
देखें: वेस्ट इंडीज बनाम भारत, दूसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड
उन्होंने कहा, ‘कल का दिन काफी अहम था क्योंकि हमने अच्छी लय बना ली थी और अगर हमें अधिक ओवर गेंदबाजी के लिए मिले होते तो हालात कुछ और होते। इस टेस्ट में सौ ओवर से अधिक नहीं फेंके जा सके लिहाजा यह सब मायने रखता है। आखिर में कैरेबियाई बल्लेबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की।’
पढ़ें: भारत के हाथ से यूं फिसल गई जीत
चेस के बारे में उन्होंने कहा, ‘अपने दूसरे ही टेस्ट में इस तरह सारा दिन बल्लेबाजी करके मैच बचाना वाकई काबिले-तारीफ है। चेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने हमारे गेंदबाजों को दबाव में रखा जो काफी निराशाजनक था।’ कुंबले ने कहा, ‘उनके सभी गेंदबाजों जर्मेइन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर और शेन डॉरिच सभी ने अच्छी पारियां खेली। हमें यह देखना होगा कि आखिरी पांच विकेट कैसे लेने हैं क्योंकि इस सीरीज में उनके आखिरी पांच बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है।’

पढ़ें: चेस की पारी ने छीनी भारत से जीत

भारत ने पहली पारी में वेस्ट इंडीज को सिर्फ 196 रन पर आउट कर दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन पर घोषित की थी।

कुंबले ने कहा, ‘आप मौसम के अनुमान पर फैसले नहीं ले सकते। तीसरे दिन बारिश होने की आशंका थी और चौथे दिन भी यह अनुमान लगाया गया था लेकिन आप इन भविष्यवाणियों के आधार पर रणनीति नहीं बना सकते।’

पढ़ें: भारत से जीत छीनने वाले चेस पहुंचे सोबर्स के बराबर

उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ 160 रन की बढ़त पर पारी घोषित नहीं करना चाहते थे और हमारा मकसद और बल्लेबाजी करने का था। हमने अच्छा क्रिकेट खेला और दबाव बनाये रखा। सिर्फ आज लय खो दी और इसका श्रेय कैरेबियाई बल्लेबाजों को जाता है।’ भारतीय कोच ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम यह मैच जीतने की स्थिति में थी। उन्होंने कहा, ‘हमें यह टेस्ट मैच जीतना चाहिये थे क्योंकि हम उस स्थिति में थे। कई बार विरोधी टीम साहसिक चुनौती देती है और इस मैच में यही हुआ।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times