सोनाली घोष को मिला आइयूसीएन केंटन मिलर पुरस्कार, यह सम्मान पाने वाली बनीं पहली भारतीय

डॉ. सोनाली घोष आइयूसीएन विश्व संरक्षण सम्मेलन में डब्ल्यूसीपीए-केंटन मिलर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्रों की स्थिरता में नवाचार के लिए मिला है। यह पुरस्कार जैव विविधता संरक्षण और पार्क प्रबंधन में उनके योगदान को दर्शाता है, जिसमें स्थानीय समुदायों को शामिल करना और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है।

Jagran Hindi News – news:national