\’सोनाक्षी\’ से गौहर तक, ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान ऐसे थे TV एक्ट्रेसेस के अंदाज

मुंबई. 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' पॉपुलर टीवी शोज में से एक है। इस शो में किरदार डॉ. सोनाक्षी बोस ने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। सोनाक्षी का रोल कर रहीं एरिका फर्नांडीज पहली बार लीड रोल में दिखाई दे रही हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि एरिका ने साल 2012 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था और टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह फिक्स की थी। बताया जाता है कि एरिका ने BA में एडमिशन लिया था। लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।   साउथ इंडियन फिल्मों में भी करती हैं काम   एरिका ने 2013 में तमिल फिल्म 'Ainthu Ainthu Ainthu' से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। इसके बाद वे कन्नड़, तमिल और तेलुगु की कुछ और फिल्मों में नजर आईं। बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने बॉलीवुड में भी एक फिल्म की है। इस फिल्म का टाइटल है 'बबलू हैप्पी है', जो 2014 में रिलीज हुई थी। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी, लेकिन उन्होंने इसमें एक्टर साहिल आनंद के साथ सेक्स सीन देने से परहेज नहीं किया।   टीवी पर काम करने वालीं कई एक्ट्रेसेस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा…

bhaskar