सैमसन के बदले राजस्थान ने चेन्नई से जडेजा को मांगा:CSK ने डील ठुकराई; बटलर को रिलीज करने से नाराज संजू अलग होना चाहते हैं
|राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को रिलीज करने की खबर तेजी से बढ़ रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, सैमसन ने RR से अलग होने का मन बना लिया है। संजू पिछले ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के जोस बटलर के रिलीज किए जाने से नाराज थे। सैमसन के लिए रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड या शिवम दुबे में से किसी एक की मांग की। चेन्नई ने राजस्थान की इस मांग को ठुकरा दिया। चेन्नई से डील नहीं होने के बाद RR ने दूसरी टीमों से ट्रैड के ऑप्सन तलाशना करना शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स भी सैमसन को खरीदने में इंटरेस्टेड हैं। RR ने दूसरी टीमों को लेटर भेजा राजस्थान टीम के मालिक मनोज बादले खुद सैमसन की ट्रैड डील पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने सभी फ्रेंचाइजी को इस बारे में ऑफिशियल लेटर भी भेज दिया है। लेटर में उन्होंने सैमसन के बदले खिलाड़ियों की मांग भी लिखी है। इसी सिलसिले में टीम ने CSK से जडेजा, गायकवाड या दुबे की मांग की, जिसे चेन्नई ने ठुकरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स किसी भी बड़े खिलाड़ी को रिलीज करना नहीं चाहती। टीम ने राजस्थान को पैसे के बदले सैमसन को खरीदने की मांग की, जिसे रॉयल्स नहीं मान रही है। अगर ट्रैड पर बात नहीं बनी तो चेन्नई सैमसन को ऑक्शन में खरीदने पर पूरा जोर लगाएगी। सैमसन का ऑक्शन में जाना भी मुश्किल चेन्नई के डील ठुकराने के बाद ही राजस्थान ने बाकी टीमों से बात शुरू की। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाकी टीमें भी सैमसन को अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाहती हैं। अगर राजस्थान को अच्छी डील मिल गई तो संजू ऑक्शन से पहले ही दूसरी टीम का हिस्सा बन जाएंगे। जिस कारण ऑक्शन में उनका नाम आ ही नहीं पाएगा। इतना ही नहीं, अगर ट्रैड डील फाइनल नहीं हो पाई तो राजस्थान सैमसन को रिटेन भी कर सकती है। क्योंकि किसी खिलाड़ी को रिटेन, रिलीज या ट्रैड करने का आखिरी फैसला फ्रेंचाइजी के हक में रहता है। इसमें खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता। सैमसन रिलीज होने की मांग कर चुके संजू सैमसन ने भी रॉयल्स मैनेजमेंट से रिलीज करने के लिए ऑफिशियल रिक्वेस्ट कर दी है। सैमसन और RR के बीच कुछ फैसलों को लेकर विवाद की स्थिति है। जिनमें सबसे बड़ा विवाद पिछले सीजन जोस बटलर को रिलीज करने का है। 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले RR ने बटलर को रिलीज कर दिया, जिसके बाद 15.75 करोड़ रुपए में गुजरात ने उन्हें खरीद लिया। गुजरात ने तो अपनी ओपनिंग मजबूत कर ली, लेकिन बटलर के चले जाने से राजस्थान की टीम कमजोर हो गई। जिसके चलते टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी। सैमसन ने पिछले IPL सीजन के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, ‘बटलर को रिलीज करना मेरे लिए सबसे मुश्किल फैसला था। इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी डिनर के दौरान मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। मैंने जोस से कहा था कि मैं अब तक इस फैसले को समझ नहीं पाया हूं। अगर मैं IPL से कोई नियम बदल सकूं तो हर 3 साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने का नियम ही बदलूंगा।’ रॉयल्स ने बटलर की जगह वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर को रिटेन किया था। इंजरी के कारण कुछ मैच नहीं खेल सके थे सैमसन संजू सैमसन पिछले सीजन इंजरी के कारण IPL के कुछ मुकाबले भी नहीं खेल सके थे। उनकी जगह रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी, वहीं वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग करने का मौका मिला था। सैमसन ने पिछले दिनों रविचंद्रन अश्विन के साथ यूट्यूटब पॉडकास्ट में वैभव और टीम मैनेजमेंट की तारीफ भी की थी। उन्होंने खुलकर राजस्थान से अलग होने पर भी कुछ नहीं कहा था। ऐसे में जरूरी नहीं कि वे रॉयल्स से रिलीज हो ही जाए। हालांकि, विवादों को देखते हुए उनका रिटेन होना भी मुश्किल ही है। ————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सगाई हुई:बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं सानिया चंडोक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन (25) की सानिया चंडोक से बुधवार को मुंबई में सगाई हो गई। सानिया मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती और गौरव घई की बेटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेंदुलकर परिवार और घई परिवार ने इंगेजमेंट की खबर की कोई भी इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं की। पढ़ें पूरी खबर…