सैफ-कैट की ‘फैंटम’ ने किया निराश, अब कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम बैक’ से उम्मीद
|मुंबई: इस शुक्रवार को निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की 'वेलकम बैक' का प्रदर्शन हो रहा है। 'वेलकम बैक' एक बहु-सितारा फिल्म है जिसकी योजना तीन वर्ष पूर्व बनाई गई थी। उस समय बाजार का मिजाज कुछ अलग था और आज जब यह फिल्म प्रदर्शित हो रही है बाजार की दिशा बदली हुई है। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने इस बहु-सितारा फिल्म को पूरी ईमानदारी के साथ बहुत बड़े बजट में बनाया है। फिल्म की निर्माण लागत 80 करोड़ है और पूरे विश्व के प्रिंट व प्रचार के खर्च सहित कुल लागत 100 करोड़ रुपए होती है। इरोज इंटरनेशनल एक बड़ी एडवांस राशि देकर निर्माता की ओर से पूरे विश्व में फिल्म प्रदर्शित कर रहा है। सामान्य शब्दों में इसका अर्थ ये है कि व्यवसाय अगर उम्मीदों से कम हुआ तो निर्माता को इरोज इंटरनेशनल को पैसे लौटाना पड़ेंगे। बड़ी स्टारकास्ट के अतिरिक्त फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण निर्देशक अनीस बज्मी है, जिन्हें लार्जर देन लाइफ मनोरंजन बनाने में महारथ हासिल है। हाल ही में प्रदर्शित 'ब्रदर्स' और 'फैंटम' में मसाला मनोरंजन कम था और उद्योग उम्मीद कर रहा है कि अनीस बज्मी ने एक विशुद्ध सफल मसाला…