सैन्य स्तर की वार्ता पर चीन ने कहा, भारत से खुल कर हुई बात; PM मोदी और चिनफिंग की मुलाकात के लग रहे कयास
|चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस बात को दोहराया है कि दोनों देश सीमा पर विवाद के जो हिस्से बचे हुए हैं उसे जल्द से जल्द सुलझाने और अपने अपने नेताओं के निर्देश के मुताबिक सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर वार्ता को जारी रखेंगे। वार्ता को जारी रखने के साथ ही दोनों देश सीमा पर अमन व शांति भी बनाये रखने को तैयार हैं।