सेरेना विलियम्स ने खाया कुत्ते का खाना, बाद में जताया खेद
|दुनिया की नंबर वन टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने कहा है कि वह अब दोबारा कभी डॉग फूड खाने की कोशिश नहीं करेंगीं। इटली ओपन में खेल रहीं सेरेना ने हाल ही में सोशल प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर खुलासा किया था कि उन्होंने होटेल में अपने कुत्ते का एक चम्मच खाना खाया।
मैच के बाद सेरेने ने इस बारे में बताया कि वह कोर्ट के बाद बहुत गंभीर नहीं रहती हैं। इसी का नतीजा रहा कि वह डॉग फूड खा गईं। सेरेना ने बताया कि होटेल ने उनके यॉर्कशायर डॉग ‘चिप’ के लिए खास खाना तैयार किया था। इसी में से उन्होंने भी एक चम्मच खाकर टेस्ट किया। सेरेना का कहना था कि यह फूड ‘कुछ-कुछ हाउस क्लीनर’ के जैसे था।
सेरेना ने बताया कि इस फूड को खाने के बाद उन्हें काफी परेशानी हुई। उन्हें बार-बार बाथरूम जाना पड़ा। दुनिया की सबसे सफल महिला ऐथलीट की जब कुछ प्रशंसकों ने आलोचना की तो उन्होंने जबाव दिया, ‘कोर्ट के बाहर मैं कभी बहुत गंभीर नहीं रहती हूं। दरअसल मुझमें गंभीरता का स्वभाव है ही नहीं। ‘ सेरेने हंसते हुए कहती हैं, ‘वास्तव में मुझे अब बड़ा हो जाना चाहिए।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News