सेक्रटरी केसः चार्जशीट में केजरीवाल का नाम, आप ने बताया- साजिश
|दिल्ली के चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में दाखिल चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाए जाने का आम आदमी पार्टी(आप) ने विरोध किया है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि सीएम और मंत्रियों के धरने, अनशन और देश की अन्य पार्टियों से मिले समर्थन के बाद बने दबाव की वजह से दिल्ली में चार महीने से चल रही आईएएस अधिकारियों की हड़ताल को खत्म कराया गया, तो अब केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के खिलाफ नया षड्यंत्र रचने में जुट गई है।
इस बीच बेंगलुरु में इलाज करवा रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, दिल्ली के लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह के झूठे केस करना दिल्ली के लोगों का अपमान है, पर हम लोग तमाम विरोधों के बावजूद दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहेंगे। आप अपना धर्म निभाइए, हम अपना धर्म निभाते रहेंगे।’
पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर दोहराया कि 19-20 फरवरी की आधी रात को सीएम के घर हुई मीटिंग के दौरान चीफ सेक्रटरी पर कोई हमला नहीं हुआ था। यह पहले से रची गई एक साजिश थी। उन्होंने चीफ सेक्रटरी पर बीजेपी का करीबी होने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह बीजेपी की वरिष्ठ नेता और वर्तमान में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ओएसडी और पर्सनल सेक्रेटरी रह चुके हैं और बीजेपी से उनकी नजदीकी जगजाहिर है। इसी वजह से केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें खासतौर से चुनकर दिल्ली भेजा और उनके जरिए आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News