सेंसेक्स 309.41 अंक चढ़ा, निफ्टी 7,844 के ऊपर हुआ बंद
|घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के चाैथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 309.41 अंकों की बढ़त के साथ 25,803.78 पर और निफ्टी 93.45 अंकों की तेजी के साथ 7,844.35 पर बंद हुआ।