\’सूर्यवंशम\’ को हुए 18 साल, सोशल मीडिया पर आए ऐसे Funny Reaction
|मुंबई. 'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए 18 साल हो गए हैं। फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर लिखा है, "Its 18 years of 'SooryaVansham' ..a dynamic story, and one that has been on Tv a lot .. have met many who have adored it ..Love (सूर्यवंशम के 18 साल पूरे, एक डायनामिक स्टोरी और जो टीवी पर बहुत आती है। कई लोग मिले, जो इसे पसंद करते हैं।) फिल्म को लेकर बनते हैं जोक्स… – 21 मई 1999 को रिलीज हुई इस फिल्म को वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली थी, लेकिन टीवी पर बार-बार आने के कारण यह काफी पॉपुलर हो चुकी है। – फिल्म को लेकर कई तरह के जोक्स आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं। फिल्म के 18 साल होने पर भी कई जोक्स आए हैं, जिन्हें आप आगे की 10 स्लाइड्स में देख सकते हैं…