सूजा की पेंटिंग 26.40 करोड़ में बिकी
|एजेंसी, नई दिल्ली : भारतीय कलाकार एफएन सूजा की 1955 में बनाई गई पेंटिंग ‘बर्थ’ ने नया रेकॉर्ड कायम किया है। गुरुवार को न्यू यॉर्क में हुई क्रिस्टीज की नीलामी में इसे 40 लाख डॉलर (करीब 26.40 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कीमत मिली है। यह किसी भारतीय पेंटिंग को मिली सबसे बड़ी कीमत है। इससे पहले सबसे महंगी कलाकृति का रेकॉर्ड वी एस गायतोंडे के नाम था, जिनका शानदार चित्र वर्ष 2013 में मुंबई में हुई क्रिस्टीज की पहली भारतीय प्रदर्शनी में 37.9 लाख डॉलर में बिका था। ‘बर्थ’ को इससे पहले 2008 में क्रिस्टीज की ही नीलामी में 25 लाख डॉलर में अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने खरीदा था। गुरुवार को हुई नीलामी में पेंटिंग को 28 लाख डॉलर तक मिलने का अनुमान था पर यह कहीं ज्यादा निकला। इससे पहले 10 सितंबर को दिल्ली में हुई नीलामी में सूजा की पेंटिंग ‘मैन एंड वुमन लाफिंग’ को करीब 25.9 लाख डॉलर मिले थे। विशेषज्ञों के अनुसार ‘बर्थ’ फ्रांसिसी चित्रकार मानेट के वर्ष 1863 के ‘ओलंपिया’ चित्र से समानता रखता है। इंडियन प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप के संस्थापकों में से एक सूजा का निधन वर्ष 2002 में हो चुका है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।