सुष्मिता सेन की एक्स भाभी ने खरीदा करोड़ों का घर, वीडियो शेयर कर चारू असोपा ने दिखाई घर के अंदर की झलक
|चारू असोपा (Charu Asopa) ने बीकानेर में अपना नया घर खरीद लिया है। मुंबई छोड़ने के बाद वह अब अपनी बेटी के साथ अपने होमटाउन में शिफ्ट हो गई हैं। नए व्लॉग में उन्होंने अपने सपनों के आशियाने की झलक दिखाई। हालांकि इंटीरियर का काम अभी चल रहा है। उन्होंने घर को सजाने के लिए 26 पौधे भी खरीदे हैं।